ISCPress

किसान आंदोलन जारी रहेगा, सांसद तक होगा ट्रैक्टर मार्च

किसान आंदोलन जारी रहेगा, सांसद तक होगा ट्रैक्टर मार्च  सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक जारी है।

किसान आंदोलन की आगे की रूपरेखा तय करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की सिंघु बॉर्डर पर बैठक चल रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है लेकिन प्रदर्शनकारी किसान अब भी दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर बैठे हुए हैं।

किसान नेताओं का स्पष्ट कहना है कि जब तक हमारी सभी जायज मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता है आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा। 22 नवंबर को होने वाली लखनऊ किसान महापंचायत भी होगी और संसद तक ट्रैक्टर मार्च के कार्यक्रम में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ।

दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर स्थित सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक चल रही है। आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को मुआवजा, एमएसपी पर कानून, किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए मामलों को रद्द करने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पष्ट किया है कि जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा।

 

22 नवंबर को लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने की अपील करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि संसद तक ट्रैक्टर मार्च के 29 नवंबर के कार्यक्रम में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। बैठक के बाद संयुक्त किसान मोर्चा 3:00 बजे सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा।

Exit mobile version