Site icon ISCPress

किसान अपने अधिकार मांग रहे हैं जो कि उन्हें दिए जाने चाहिए: वरुण गाँधी

किसान अपने अधिकार मांग रहे हैं जो कि उन्हें दिए जाने चाहिए: वरुण गाँधी

भाजपा सांसद वरुण गांधी इधर कुछ दिनों से अपनी ही सरकार के ऊपर हमलावर दिखाई दे रहे हैं और वो कृषि कानूनों के मुद्दे पर कई बार मोदी सरकार को घेर चुके हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाए जाने के बाद वरुण गांधी के बगावती तेवर और ज्यादा दिखने शुरू हो गए हैं।

भाजपा सांसद वरुण गांधी जिस तरह से कृषि क़ानून और किसानों से जुड़े मुद्दों को उठा रहे हैं। उससे मोदी सरकार नाराज नजर आ रही है। एक बार फिर वरूण गांधी ने किसानों के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा है कि देश का किसान सिर्फ अपने अधिकार मांग रहा है। जो कि उन्हें दिए जाने चाहिए।

बता दें कि सोशल मीडिया पर भाजपा नेता वरुण गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो भाजपा सरकार पर करारा हमला करते हुए कह रहे हैं कि किसान देश से थोड़ी कुछ मांग रहे हैं। वो अपने अधिकार मांग रहे हैं। उनके अधिकारों को दिलाने के लिए मेरे जैसे लोग राजनीति में आए हैं। इतने सालों से मैं सांसद रहा हूं। कभी आपने यह सुना है कि वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में किसी को तंग किया हो। कहीं आपने सुना कि मैंने कही झगड़ा या पार्टीबंदी करवाई हो। कभी आपने यह सुना कि मैंने अपने क्षेत्र में एक रुपए का भी भ्रष्टाचार किया है।

वरुण गाँधी ने कहा कि आप सभी को मालूम है कि बाकी नेता क्या करते हैं? मैंने आज तक बतौर सांसद अपनी तनख्वाह तक नहीं मिली है। ना ही मैंने सरकारी आवास लिया है। मैंने दो चीजें तय की है एक तो ईमानदारी और दूसरी बहादुरी। हमने सिर्फ ताकत मांगी जो हमें मिली।लेकिन ताकत ये नहीं है कि आप सिर्फ अपने आप को ही ऊपर उठाएं। ताकत दूसरों को ऊपर उठाने के लिए इस्तेमाल की जानी चाहिए।

Exit mobile version