मशहूर कामेडियन और फिल्म अभिनेता असरानी का निधन
फिल्म ‘शोले’ में जेलर का किरदार निभाकर मशहूर हुए कॉमेडियन और एक्टर असरानी का सोमवार दोपहर निधन हो गया। वह बीते चार दिन से मुंबई के आरोग्यानिधि अस्पताल में भर्ती थे। जहां आज दोपहर तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 84 वर्षीय असरानी के निधन के कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
उनके मैनेजर के अनुसार, वह पिछले चार दिनों से अस्वस्थ थे और अस्पताल में भर्ती थे। उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। अंतिम संस्कार तक हो गया पर किसी को पता नहीं चला। असरानी का अंतिम संस्कार आज सांताक्रूज पश्चिम स्थित शास्त्री नगर श्मशान घाट पर हुआ। वहां कोई भी फिल्मी हस्ती मौजूद नहीं थी।
दरअसल, असरानी ने आज सुबह ही अपनी पत्नी मंजू से कहा था कि वे अपने अंतिम समय में कोई भीड़ नहीं चाहते, न ही लोगों को परेशान नहीं करना चाहते। वे शांतिपूर्वक जाना चाहते हैं। ऐसे में एक्टर के निधन के बाद पत्नी मंजू ने असरानी के सचिव से अनुरोध किया था कि वह किसी को भी इसकी जानकारी न दें।
दिवाली त्योहार के मौके पर असरानी जैसे दिग्गज अभिनेता के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। हिन्दी सिनेमा के लीजेंड्री वर्सेटाइल एक्टर में उनकी गिनती होती थी। असरानी लंबे समय से बीमार थे। बीते चार पांच दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। निधन से पहले असरानी ने सभी को दिवाली की बधाई भी दी थी। उनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था।1 जनवरी 1941 को जयपुर में उनका जन्म हुआ था।
असरानी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने शोले, चुपके-चुपके, अभिमान, छोटी सी बात, भूल-भुलैया समेत दर्जनों फिल्मों में अभिनय किया। फिल्म शोले में असरानी का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी पॉपुलर हुआ था। उनके अभिनय की भी काफी सराहना हुई थी। छोटी सी बात में भी उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।

