ISCPress

फडणवीस ने किया बलात्कारियों की रिहाई का बचाव, सम्मानित करने का विरोध

फडणवीस ने किया बलात्कारियों की रिहाई का बचाव, सम्मानित करने का विरोध

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में उप मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी निभा रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आरोपी आरोपी होता है. किसी भी आरोपी का स्वागत करना या उसे सम्मानित करना गलत है.

हालाँकि भाजपा नेता ने भाजपा सदस्यों वाली समिति की सिफारिश के बाद आज़ाद किये गए बलात्कारियों और बिल्क़ीस के परिवार के सदस्यों के हत्यारों को आज़ाद किये जाने का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें उच्चतम न्यायलय के एक आदेश के बाद रिहा किया गया है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हालाँकि किसी भी अपराध के आरोपियों का इस तरह स्वागत किया जाना और उन्हें सम्मानित करना सरासर गलत है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस तरह की हरकतों को बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है.

महाराष्ट्र विधान परिषद् में एक यौन उत्पीड़न मामले में जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सदन में बिल्क़ीस बानो के मामले को नहीं उठाना चाहिए. इन लोगों को उच्चतम न्यायालय के एक आदेश के बाद रिहाई मिली है और उन्हें करीब 20 साल बाद और जेल में 14 साल बिताने के बाद रिहा किया गया है.

फडणवीस ने सामूहिक बलात्कार और हत्या के इन दोषियों की रिहाई का बचाव किया लेकिन साथ ही कहा कि किसी आरोप का इस तरह स्वागत किया जाना और उन्हें सम्मानित किया जाना सही नहीं है. इसे किसी भी तरह जाएज़ नहीं ठहराया जा सकता.

बता दें कि 15 अगस्त को गुजरात की भाजपा सरकार ने गुजरात दंगों के दौरान बिल्क़ीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार करने और बिल्क़ीस बानो के परिवार के सात सदस्यों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे 11 दोषियों को रिहा किया था.

भाजपा सरकार द्वारा माफी नीति के तहत इन हत्यारों और बलात्कारियों को समय पूर्व रिहाई मिली तो गोधरा जेल से निकले इन हत्यारों और बलात्कारियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया था.

Exit mobile version