ISCPress

तालिबान से बातचीत को लेकर सरकार अपना रुख स्पष्ट करे: ओवैसी

तालिबान से बातचीत को लेकर सरकार अपना रुख स्पष्ट करे: ओवैसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कतर की राजधानी दोहा में भारतीय राजदूत की तालिबान के नेता से हुई मुलाकात पर केंद्र सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा है कि तालिबान से बातचीत को लेकर सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि केंद्र को ये भी साफ़ साफ़ बताना चाहिए कि वह तालिबान को आतंकी संगठन मानती है या नहीं?

बता दें, बीते दिनों तालिबानी नेता से दोहा में भारतीय राजदूत ने मुलाकात की थी। इसमें तालिबान ने कश्मीर मामले में दखल नहीं देने की बात कही है।

ग़ौर तलब है कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा परास्त करने के लिए उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे। बताया जा रहा है कि वो सात सितंबर को फैजाबाद, आठ को सुल्तानपुर व नौ सितंबर को बाराबंकी का दौरा करेंगे।

Exit mobile version