Site icon ISCPress

मुख़्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान का एनकाउंटर

मुख़्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान का एनकाउंटर

मेरठ एसटीएफ ने मुख़्तार अंसारी गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। शाहरुख मुज़फ्फरनगर का रहने वाला था। यह मुठभेड़ सोमवार सुबह छपार थाना क्षेत्र के रोहाना रोड पर हुई, जहां से एक कार, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए।

एसटीएफ को इनपुट मिला था कि शूटर शाहरुख पठान मुज़फ्फरनगर में मौजूद है। इसके बाद टीम ने उसे घेर लिया। खुद को घिरा देख कर शाहरुख ने कार से ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने उसे मार गिराया। घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। शाहरुख पर डकैती, हत्या और गैंगस्टर एक्ट समेत 12 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज थे। वह करीब डेढ़ साल से फरार था। वह पैसों के बदले हत्या और अन्य घिनौने अपराध करता था। वह संजीव जीवा गैंग का सदस्य भी था।

2015 में शाहरुख ने मुज़फ्फर नगर रेलवे स्टेशन पर आसिफ जैदा नाम के एक विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो बिजनौर जेल से अदालत में पेशी के लिए आया था। इसके बाद शाहरुख ने खुद कोर्ट में सरेंडर किया और जेल चला गया, लेकिन बाद में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।

फरारी के बाद 2017 में उसने हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर दी, और उसी साल उसने आसिफ के पिता की भी हत्या कर दी, जो इस केस में गवाह थे। इस वारदात के बाद उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और गोल्डी मर्डर केस में की सजा सुनाई गई। शाहरुख अपराधी बनने से पहले पंक्चर की दुकान चलाता था।

Exit mobile version