ISCPress

बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

बहराइच हिंसा के आरोपी सरफराज और तालिब का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब को मुठभेड़ में पुलिस ने गोली मारी है। हालत गंभीर है। नानपारा सीएचसी से दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। हालांकि पुलिस की तरफ से मौत की पुष्टि को लेकर आधिकारिक बयान नहीं आया है। बहराइच में धारा 163 लगा दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों में रहें। बाहर भी चार या चार से ज्यादा लोग एक साथ नहीं इकट्ठा हो सकते।

वहीं ADG लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों तरफ से फायरिंग की गई है। नेपाल सीमा के पास पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई। आरोपी सरफराज और तालिब गोली लगने से घायल हुए हैं।

नवभारत टाइम्स के अनुसार, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है।

बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। बृहस्पतिवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई थी। मिश्रा के शरीर पर 25 से 30 छर्रे लगे थे और उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने हत्या के दोषियों पर कार्रवाई और मृतक के परिवार को मदद देने का भी आश्वासन दिया था।

Exit mobile version