नवाब मलिक पर ईडी की कड़ी कार्रवाई, संपत्ति कुर्क की
महाराष्ट्र सरकार के कद्दावर मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता नवाब मलिक पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली है। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी ने मलिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है।
ईडी ने फरवरी अंत में नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। कुख्यात गैंगस्टर दाउद इब्राहिम की प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों को लेकर नवाब मलिक पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। वह अभी न्यायिक हिरासत में जेल में है।
बता दें कि नवाब मालिक महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं के घोटाले और उनके अपराधियों से संभव को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं। शाहरुख़ खान के बेटे को ड्रग्स केस में फंसने को लेकर भी वह समीर वाखेड़े के खिलाफ कई साक्ष्य दिखाते हुए कई आरोप लगा चुके हैं।
नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस एनसीबी में रहते हुए धन उगाही करने वाले एवं निर्दोष लोगों को फंसाने वाले का बचाव कर रहे हैं।
भाजपा के दिग्गज नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मलिक ने कहा था कि 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी हुई तो उसके बाद देश के कई राज्यों में जाली नोट पकड़े जाने लगे लेकिन महाराष्ट्र में अगले 1 साल तक कोई भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया। 8 अक्टूबर 2017 में 14 करोड़ छप्पन लाख के जो जाली नोट पकड़े गए उसे भी 5 लाख 80 हज़ार बताकर मामला दबा दिया गया।
फडणवीस पर प्रहार करते हुए मालिक ने कहा था कि जिस वक्त महाराष्ट्र में 14.56 करोड़ के जाली नोट पकड़े गए थे उस समय समीर वानखेडे डीआरआई में जॉइंट कमिश्नर था। पूरे मामले को दबाया गया। मुन्ना यादव शातिर अपराधी था उसे कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बना दिया गया। जाली नोट कांड में पकड़े गए अपराधी के भाई को माइनॉरिटी कमीशन का चैयरमेन बना दिया गया ।
देवेंद्र फडणवीस को घेरते हुए मलिक ने कहा था, मुंबई में बांग्लादेशियों को बसाने का काम करने वाले और बांग्लादेशी मूल की पत्नी रखने वाले को मौलाना आजाद कमेटी का प्रमुख बना दिया। यह बहुत सी बातें हैं जो यह दर्शाती है कि देवेंद्र फडणवीस अंडरवर्ल्ड एवं क्रिमिनल लोगों से संबंध रखते हैं।