ISCPress

लू अलर्ट’ के कारण दिल्ली में श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी: एलजी सक्सेना

लू अलर्ट’ के कारण दिल्ली में श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी: एलजी सक्सेना

दिल्ली। देश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने बड़ा फैसला लिया है। LG ने आदेश दिया है कि इस भीषण गर्मी में मजदूरों को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक काम से छुट्टी मिलेगी। साथ ही मजदूरों को मिलने वाली इस राहत के बदले कोई भी उनकी सैलरी नहीं काट सकेगा।

दिल्ली के LG वी के सक्सेना के निर्देश के मुताबिक श्रमिकों के लिये दोपहर 12-3 बजे तक सवेतन छुट्टी रखना होगा। इसके साथ ही बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के लिए भी कहा गया है। साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं।

इतनी भीषण गर्मी में भी ‘समर हीट एक्शन प्लान’ के लिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या उनके मंत्रियों की ओर से कोई कदम न उठाए जाने को लेकर उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की आलोचना की है।

उन्होंने कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आने वाली डीजेबी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं। यही नहीं उप-राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं।

Exit mobile version