Site icon ISCPress

जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर नज़र आया ड्रोन, बीएसफ ने चलाई गोलियां

जम्मू में पाकिस्तानी सीमा पर नज़र आया ड्रोन, बीएसफ ने चलाई गोलियां

जम्मू में दुश्मन की ‘ड्रोन साजिश’ चल रही है. खबर है कि शुक्रवार सुबह ड्रोन को फिर से अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखा गया। खतरे को देखते हुए सीमा सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी।

बता दें कि वायु सेना स्टेशन पर पिछले रविवार को हुए विस्फोट के बाद से यह पांचवीं बार है जब किसी अज्ञात ड्रोन को इलाके में देखा गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) रविवार के हमले की जांच कर रही है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पाकिस्तान के अरनिया सेक्टर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आज सुबह करीब चार बजे एक हेक्सा ड्रोन देखा गया. ऐसा कहा जाता है कि ड्रोन भारतीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया और वो पाकिस्तान के साथ सीमा पर बना रहा और कुछ देर क्षेत्र में उड़ने के बाद वह गायब हो गया।

ड्रोन को देखते ही बीएसएफ ने उस पर फायरिंग कर दी। बीएसएफ के सूत्रों का कहना है कि ड्रोन जासूसी के मकसद से यहां आया था और भारतीय पक्ष की गतिविधि और कार्रवाई के चलते वापस लौटा।

वायुसेना स्टेशन दुर्घटना की जांच शुरू

मामले की जांच के लिए अधिकारी जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे हैं। हालांकि एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी हादसे के बाद पहले दिन से ही मौके पर मौजूद हैं, लेकिन जाँच गुरुवार से शुरू हुई है। इसके अलावा आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारी भी गुरुवार को दिल्ली से जम्मू पहुंचे हैं.

Exit mobile version