ISCPress

बिजनेस करना सरकार का काम नहीं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘‘व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं है” उन्होने कहा कि सरकार का बिजनेस यह नहीं है कि वह बिजनेस में रहे। .

पीएम मोदी ने आज साफ़ कर दिया कि ने कहा कि उनकी सरकार चार रणनीतिक क्षेत्रों में कुछ को छोड़कर सभी सरकारी कंपनियों का निजीकरण करने को ज़रूरी समझती है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ‘यह सरकार का कर्तव्य है कि वह उद्योगों और कारोबारों का सहयोग करे, लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि सरकार खुद कारोबार अपने पास रखे और उसे चलाए।’

बता दें प्रधानमंत्री ने DIPAM द्वारा निजीकरण विषय पर आयोजित एक वेबिनार में ये बातें कहीं यहां पीएम ने कहा, हमारी सरकार की पूरी कोशिश है कि हम लोगों के जीवन स्तर को सुधारें और उनके जीवन में सरकार दखल अंदाज़ी न करे। यानि जीवन में ना सरकार का अभाव हो, ना सरकार का प्रभाव हो।’

पीएम ने कहा, हमारी सरकार मोनेटाइज और मॉर्डनाइज के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है क्योंकि जब हम मोनेटाइज करते है, तो उस स्थान को देश का प्राइवेट सेक्टर भरता है। प्राइवेट सेक्टर अपने साथ निवेश भी लाता है और वैश्विक स्तर की बेहतर प्रैक्टिस को भी लाता है। इससे चीजें और मॉर्डनाइज होती हैं, पूरे सेक्टर में आधुनिकता आती है, सेक्टर का तेजी से विस्तार होता है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं।’

ग़ौरतलब है कि पीएम ने ये भी कहा कि हमारी सरकार ने बीते वर्षों में भारत को कारोबार के लिए एक अहम स्थान बनाने के लिए निरंतर सुधार किए हैं। आज भारत वन मार्केट-वन टैक्स सिस्टम से मुक्त है। आज भारत में कंपनियों के लिए एंट्री और एग्जिट के लिए बेहतरीन माध्यम उपलब्ध हैं।

Exit mobile version