Site icon ISCPress

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े बेईमानी चिंताजनक: केजरीवाल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े बेईमानी चिंताजनक: केजरीवाल

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत आप और कांग्रेस के गले से नीचे नहीं उतर रही है। चंडीगढ़ के महापौर पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार मनोज सोनकर ने जीत हासिल की। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के कुलदीप कुमार को मात दी।

इस चुनाव में आप और कांग्रेस ने INDIA गठबंधन के तहत उम्मीदवार उतारा था लेकिन बीजेपी प्रत्यशी मनोज कुमार सोनकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव में विजयी घोषित हुए। मेयर चुनाव परिणाम से आप और कांग्रेस पार्टी असंतुष्ट है। 8 मत अवैध घोषित होने पर विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के हवाले से कोर्ट जाने की बात कही गई है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव रिजल्ट को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”चंडीगढ़ मेयर चुनाव में दिन दहाड़े जिस तरह से बेईमानी की गई है, वो बेहद चिंताजनक है। यदि एक मेयर चुनाव में ये लोग इतना गिर सकते हैं तो देश के चुनाव में तो ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये बेहद चिंताजनक है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव कराया गया है। इसमें भाजपा प्रत्याशी के मनोज को 16 वोट और आम आदमी पार्टी के कुलदीप 12 वोट मिले। इसके अलावा बाकि वोट रद्द कर दिए गए।

बता दें कि इस सीट पर बहुमत होने के बावजूद आप-कांग्रेस गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले चंडीगढ़ का मेयर चुनाव 18 जनवरी को होना था, लेकिन तब पीठासीन अधिकारी के बीमार पड़ने की वजह से टल गया था। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दी थी।

Exit mobile version