ISCPress

डायरेक्टर ओनिर ने दी, तीरथ सिंह रावत को चुप रहने की सलाह

तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने जिस दिन से उत्तराखंड (Uttrakhand) के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है उसके बाद से लगातार विवादास्पद बयान दे रहे हैं.

बता दें कि उन्होंने रविवार को एक बयान देते हुए कहा कि भारत 200 साल तक अमेरिका का गुलाम रहा है इसके साथ ही उन्होंने एक दूसरे विवादित बयान में कहा कि अगर लोगों को कोरोना काल में ज्यादा राशन पाना था तो उन्हें 2 की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए थे।

तीरथ सिंह रावत के इस तरह के बयान की हर तरफ निंदा हो रही है इसके साथ ही सोशल मीडिया पर तीखे रिएक्शन आ रहे हैं. बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर (Onir) ने उनके इस बयान को लेकर ट्वीट करते हुए उन्हें चुप रहने की सलाह दी है.

ग़ौर तलब है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने नैनीताल जिले के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार की तरफ से हर घर में पर यूनिट 5 किलो राशन दिया गया. अगर घर में दस लोग थे तो उनको 50 किलो, और अगर 20 लोग थे तो क्विंटल राशन दिया. लेकिन जिन लोगों के घर पर सिर्फ दो लोग थे उन्हों दस किलो दिया जिससे ऐसे परिवार वालों को जलन होने लगी इसमें जलन कैसी? जब समय था तो आपने 2 ही पैदा किए 20 क्यों नहीं पैदा किए.

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के इस बयान पर ट्वीट करते हुए ओनिर (Onir) ने मुख्यमंत्री को चुप रहने कि सलाह लेते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि ‘इस आदमी को चुप ही रहना चाहिए!’

बता दें कि इस तरह का विवादित बयान सीएम तीरथ सिंह रावत ने पहली बार नहीं दिया है बल्कि पिछले हफ्ते भी मुख्यमंत्री रावत ने कहा था कि संस्कारों के अभाव में युवा अजीबोगरीब फैशन करने लगे हैं.

Exit mobile version