ISCPress

धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी की मांग तेज़

धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के आरोप में वसीम रिज़वी की गिरफ्तारी की मांग तेज़

पैग़ंबर हज़रत मोहम्मद साहब के बारे में वसीम रिजवी की विवादित पुस्तक का हरिद्वार में विमोचन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के मुसलमान वसीम रिज़वी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं और देश भर में जगह जगह वसीम को गिरफ्तार करने के लिए भी तहरीर दी जा रही है वसीम रिज़वी की इस किताब से माहौल खराब हो रहा है क्योंकि वसीम रिज़वी ने उस पैग़ंबर के बारे में विवादित बाते लिखी हैं जिसको मुसलमान ही नहीं बल्कि दूसरे लोग भी मोहम्मद को शांति का दूत मानते हैं ।

बता दें कि दो दिन पहले वसीम, नरसिंहानंद, दर्शन भारती आदि के साथ हरिद्वार पहुंचे थे जिसके बाद उन्होंने प्रेस क्लब में अपनी विवादित पुस्तक का विमोचन किया साथ ही वसीम रिजवी और यति नरसिंहानंद आदि ने भड़काऊ भाषण भी दिए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर मुस्लिम समुदाय और कई संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

ग़ौर तलब है कि पूर्व राज्यमंत्री फुरकान अली एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत से मुलाकात की। ज्वालापुर कस्साबान निवासी राशिद अली की तरफ से तहरीर देकर वसीम रिजवी, यति नरसिंहानंद, स्वामी दर्शन भारती, अधीर कौशिक, प्रबोधानंद सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष व महामंत्री पर विवादित किताब का विमोचन करने और भड़काऊ भाषण देकर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

बता दें कि ट्विटर पर भी वसीम रिज़वी को गिरफ्तार करने के लिए भी #वसीम_रिज़वी_को_गिरफ्तार_करो #ArrestWasimRizvi  हैशटैग के साथ ट्रेंड हुआ जिसमे सभी धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया

Exit mobile version