ISCPress

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी करे दिल्ली : अरविंद केजरीवाल

कोरोना वायरस ने देश में कहर बरपाया हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए कुछ राहत भरी खबर है। पिछले कई दिनों से कोरोना के ताजा मामलों में गिरावट देखी जा रही है। दिल्ली में कोरोनोवायरस के मामले सोमवार को 28 दिनों के बाद 13,000 से कम सामने आए हैं।

वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी से कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने के लिए तैयारी करने की बात कही है। केजरीवाल ने कहा कि राजधानी को कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयारी करनी चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने साथ ही भरोसा जताया कि दिल्ली में जिस स्तर पर बुनियादी ढांचे को बढ़ाया जा रहा है, दिल्ली प्रतिदिन 30,000 मामले सामने आने पर भी इससे निपटने में सक्षम रहेगी।

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर अपने चरम को पार कर चुकी है। हालांकि, अभी किसी तरह की ढील नहीं दी जा सकती।

 

Exit mobile version