ISCPress

किसानों की ट्रैक्टर रैली को लेकर खुद दिल्ली पुलिस करे फैसला: सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली पुलिस की ओर से गणतंत्र दिवस के दिन किसानों द्वारा निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

आज कोर्ट ने एक बार फिर कहा: कि रैली को लेकर फैसला दिल्ली पुलिस ही करे. CJI ने SG को कहा की हम पहले ही कह चुके है ये मामला पुलिस का है. हम इस मामले में कोई आदेश नही देंगे.

वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण का कहना है कि किसान ट्रैक्टर रैली के साथ गणतंत्र दिवस मनाने जा रहे हैं और वो शांति भंग नहीं करेंगे. और किसान ये रैली शांति पूर्वक करेंगे . जिस पर CJI ने कहा कि भूषण अपने मुवक्किल से बात करें कि सब कुछ शांतिपूर्ण कैसे होगा?

बता दें कि कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों और पुलिस के बीच मंगलवार को मीटिंग हुई थी

किसान नेता राकेश टिकैत ने भी साफ-साफ कहा था कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने गणतंत्र दिवस को लेकर भी कहा था कि इस बार यह ऐतिहासिक होगा. एक तरफ जवान परेड कर रहे होंगे और दूसरी तरफ किसान प्रदर्शन.

 

Exit mobile version