ISCPress

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेट देश में एक बार फिर कोरोना वायरस गंभीथ रुप लेता हुआ नज़र आ रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच संक्रमित पाए गए हैं ।

राजनाथ सिंह ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए है कि वज्ह कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और वायरस के हल्के लक्ष्ण महसूस कर रहे हैं।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आज हल्के लक्ष्णों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। फिलहाल मैं होम क्वारंटाइन में हूं । मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं वह खुद को आइसोलेट करें और कोरोना टेस्ट करवाएं।

याद रहे कि पिछले कुछ समय से देश में कौन होना कि मामलों में तैसी से बढ़ोतरी हो रही है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई मंत्री और नेता भी कोरोना की चपेट में आए हैं । कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फरवरी में देशभर में करो ना अपने चरम पर पांच सकता है।

सोमवार को देश भर में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले सामने आए । इस तरह कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है। अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 4,033 मामले भी सामने आए हैं। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7,23,619 हो गयी है जो करीब 204 दिनों में सबसे अधिक संख्या है जबकि 146 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,83,936 हो गयी है।

Exit mobile version