Site icon ISCPress

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसलाः शिवपाल यादव

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर जल्द होगा फैसलाः शिवपाल यादव

लोकसभा चुनाव के बाद अब जल्द ही एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच आमने-सामने की टक्कर देखने को मिलेगी। लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद यूपी में नौ विधायक और एक एमएलसी की सीट खाली हो रही है। इनमें चार इंडिया और पांच एनडीए के विधायक हैं। ऐसे में आगामी छह महीनों के भीतर इन सीटों पर उपचुनाव होंगे।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव रविवार को उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंचे। जहां तमाम मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी। उपचुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है और जब भी घोषणा होगी तो इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेगी और सभी सीट जीतेगी। उपचुनाव में सीट शेयरिंग पर उन्होंने कहा कि जल्द ही हम लोग इस मुद्दे पर आम सहमति बना लेंगे। पहले चुनाव का ऐलान होने दीजिए।

बता दें कि, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के चार, बीजेपी के तीन, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल से एक-एक विधायक सांसद बन गए हैं। इनके अलावा बीजेपी के एक एमएलसी जितिन प्रसाद भी सांसद बन गए हैं। इनकी सीटों पर अब इंडिया और एनडीए के बीच मुकाबला होगा। जिसे लिए दोनों ओर से आगे की रणनीति तैयार की जा रही है।

करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जहां तक इस सीट से प्रत्याशी का सवाल है, तो ये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तय करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बहुत जल्द राष्ट्रीय अध्यक्ष इसकी घोषणा कर देंगे। किसको कहां से चुनाव लड़ाना है, यह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अधिकार क्षेत्र का विषय है।

नीट पेपर लीक को लेकर उन्होंने कहा कि नीट के अलावा जितनी भी परीक्षाएं हुई हैं, बीजेपी के शासनकाल में सभी का पर्चा लीक हुआ है। जांच करने में देरी हो गई है। अगर पेपर लीक हुआ है तो पहले ही जांच कराकर दंडित किया जाना चाहिए था। यूपी की जिम्मेदारी संभालने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिसे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह काम करेगा। पार्टी के सभी नेता, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि मिलकर काम करेंगे।

Exit mobile version