ISCPress

BJP विधायक दल में लिया गया निर्णय, भूपेंद्र भाई पटेल होंगे नए मुख्यमंत्री

BJP विधायक दल में लिया गया निर्णय, भूपेंद्र भाई पटेल होंगे नए मुख्यमंत्री

शनिवार को हर कोई यह सुन कर चौंक गया था जब अचानक ही गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के इस्तीफ़े की ख़बर आई थी, और ध्यान देने वाली बात यह है कि गुजरात चुनाव से एक साल पहले इस्तीफ़े की यह घोषणा की गई, और इसी प्रकार विजय रुपानी का शुमार BJP के उन 4 मुख्यमंत्रियों में हो गया जिन्होंने Covid-19 महामारी के बाद अपने पद को छोड़ दिया।

और अब गुजरात के लिए विजय रुपानी के इस्तीफ़े के एक ही दिन बाद भूपेंद्र भाई पटेल को नए मुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया गया है, और यह निर्णय रविवार को गुजरात में BJP विधायकों की मीटिंग में लिया गया, BJP ने मुख्यमंत्री चुनने की ज़िम्मेदारी केंद्रीय मंत्री तोमर और प्रहलाद जोशी को दी थी।

भारत के प्रधानमंत्री के गृह राज्य में 2022 में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, विजय रुपानी BJP शासित प्रदेशों में से Covid-19 महामारी के बाद इस्तीफ़ा देने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने 2017 में मुख्यमंत्री की दूसरी पारी के तौर पर शपथ ली थी।

उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाक़ात और उन्हें इस्तीफ़ा सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है, मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का मौका दिया गया, मैंने राज्य के विकास में योगदान दिया, मेरी पार्टी जो कहेगी आगे मैं वही करूंगा।

रुपाणी सबसे पहले आनंदीबेन पटेल के इस्तीफ़े के बाद सात अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और वह 2017 विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद पद पर बने रहे।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि गुजरात में Covid-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद ख़राब रही हैं, ज़मीनी हक़ीक़त यही है कि लोग कोरोना काल में इलाज के लिए तरसते रहे हैं लेकिन देश की इलेक्ट्रानिक मीडिया ने उसे बिल्कुल भी जनता के सामने पेश नहीं किया, कुछ लोगों का तो यह भी मानना है कि इसी ख़राब व्यवस्था को लेकर जनता में नाराज़गी को लेकर BJP हाई कमान ने रुपानी को हटाने का फ़ैसला किया है।

Exit mobile version