Site icon ISCPress

तेलंगाना में फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंची

तेलंगाना में फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंची
तेलंगाना के संगारेड्डी ज़िले के पशमीलारम इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फार्मास्युटिकल कंपनी ‘सगाची इंडस्ट्रीज़’ की बहुमंज़िला इमारत में सोमवार को हुए भीषण धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। कई लोग घायल हैं और कई अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे अधिकारियों के अनुसार मलबे के नीचे अब भी कई मज़दूर दबे हो सकते हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
ज़िला पुलिस अधीक्षक प्रीतोष पांडे के अनुसार अब तक मलबे से 40 शव निकाले जा चुके हैं और तीन घायलों की अस्पताल में मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि राहत कार्य का अंतिम चरण अभी भी जारी है। पटंचेरु के सरकारी अस्पताल ने 35 मौतों की पुष्टि की है और पोस्टमार्टम जारी है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार फायर सर्विस, SDRF और NDRF के लगभग 200 कर्मचारी राहत कार्य में लगे हुए हैं।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मंगलवार सुबह घटना स्थल का दौरा किया और घायलों को बेहतर इलाज व फंसे मज़दूरों को बचाने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को दस-दस लाख रुपये की मदद का ऐलान किया। धमाके की वजह केमिकल रिएक्शन बताई जा रही है जो प्लांट के ड्राइंग यूनिट या रिएक्टर में हुआ। फायर सर्विस के डीजी वाई नागी रेड्डी और पुलिस आईजी वी सत्यनारायण ने भी यही आशंका जताई है।
सगाची इंडस्ट्रीज़ ने एक बयान में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख जताया है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि फैक्ट्री का बीमा कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि कुछ मज़दूर हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरे। प्लांट में ज़्यादातर मज़दूर ओडिशा, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों के प्रवासी थे। पटंचेरु के विधायक महींपाल रेड्डी ने कंपनी पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन असली मौतों की संख्या छुपा रहा है।
Exit mobile version