राहुल गाँधी को जान से मारने की धमकी देना निंदनीय: गहलोत
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लाइव टीवी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रवक्ता की ओर से जान से मारने की धमकी देना बेहद निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि, लोकतंत्र में ऐसी भाषा और इस तरह की सोच की कोई जगह नहीं है। अशोक गहलोत ने सोमवार को जारी अपने बयान के वीडियो में कहा कि, यह भी दुखद है कि अभी तक भाजपा ने इस तरह का बयान देने वाले प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की ओर से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, जो कि चिंताजनक है। गहलोत ने कहा कि, इससे भाजपा की नफरत और पक्षपाती राजनीति उजागर होती है।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी महंगाई, बेरोज़गारी और वोट चोरी जैसे जनहित के मुद्दों पर लगातार बोल रहे हैं और वोट चोरी को एक बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता शायद इन्हीं मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की मानसिकता अपना रहे हैं। गहलोत ने कहा कि देश के नागरिकों को भरोसा दिलाया जाना चाहिए कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई या गंभीर रुख देखने को नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को राहुल गांधी उठा रहे हैं, उन पर जनता का समर्थन मिल रहा है और इससे भाजपा घबराई हुई है। यही वजह है कि हताशा में आकर भाजपा ऐसे कदम उठा रही है। गहलोत ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों का लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। अंत में उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी।

