Site icon ISCPress

समुद्री तूफान ‘दित्वा’ से तमिलनाडु में तबाही, 3 लोगों की मौत

समुद्री तूफान ‘दित्वा’ से तमिलनाडु में तबाही, 3 लोगों की मौत

समुद्री तूफान दित्वा के कारण तमिलनाडु में भारी वर्षा और बाढ़ की स्थिति बन गई है। तूफान से जुड़ी वर्षा जनित घटनाओं में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य मंत्री के.एस.एस.आर. रामचंद्रन ने रविवार को मीडिया को बताया कि, आपदा प्रतिक्रिया की कुल 28 टीमें, जिनमें एसडीआरएफ और एनडीआरएफ शामिल हैं, तैनात हैं और अन्य राज्यों से 10 अतिरिक्त टीमें तमिलनाडु पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि इन टीमों को उन इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्य के लिए भेजा जाएगा जो भारी वर्षा से अधिक प्रभावित हैं।

तूफान दित्वा के कारण हुई मूसलाधार वर्षा से तमिलनाडु में हवाई सेवाएँ प्रभावित हुई हैं। चेन्नई हवाई अड्डे ने एक बयान में कहा कि खराब मौसम के चलते शनिवार को 54 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयर इंडिया सहित कई विमान कंपनियों ने कहा है कि उनकी चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य शहरों से चलने वाली उड़ानें भी तूफान से प्रभावित हो सकती हैं।

तूफान का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है, जिसके चलते दक्षिणी रेलवे ने अपने कुछ रेल मार्गों के समय में बदलाव की घोषणा की है। तूफान और उसके प्रभावों की वजह से आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने बताया कि 1 दिसंबर को भी कोनसीमा, पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा, पाला नाडु, गुन्टूर, बापटला, प्रकाशम, नेल्लोर, कडप्पा, अन्नमय्या, तिरुपति और चित्तूर में भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। उत्तरी तटीय आंध्र, यानम और रायलसीमा में 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं, जो अधिकतम 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती हैं।

मछुआरों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि वे 2 दिसंबर तक आंध्र तट पर समुद्र में न जाएँ, क्योंकि हवाओं की गति 65 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने 2 दिसंबर से मौसम में सुधार की संभावना जताई है।

Exit mobile version