ISCPress

मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर में CRPF के काफिले पर हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर में एक मामला सामने आया है, मणिपुर के जीरीबाम में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने 14 जुलाई को सीआरपीएफ (CRPF) और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम पर हमला किया। यह अटैक बदमाशों ने सीआरपीएफ जवानों पर घात लगाकर किया। साथ ही इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद भी हो गया है।

पुलिस ने बताया कि मोंगबुंग में कुकी उग्रवादियों ने पहाड़ी इलाके से गोलीबारी की। गोली CRPF जवान अजय कुमार झा के सिर पर लगी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोंगबुंग में गोलीबारी शनिवार देर रात से ही शुरू हो गई थी। रविवार सुबह CRPF और पुलिस ने उग्रवादियों पर जवाबी कार्रवाई की। इसमें उग्रवादियों को कितना नुकसान पहुंचा, अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

बदमाशों ने यह हमला सीआरपीएफ जवानों पर आज सुबह करीब 9 बजकर 40 मिनट पर किया। जानकारी के मुताबिक, 20 बटालियन सीआरपीएफ और जीरीबाम की जिला पुलिस की संयुक्त टीम एक साथ ऑपरेशन में जुटी हुई थी। इसी दौरान संयुक्त टीम पर घात लगाकर बदमाशों ने अटैक कर दिया। साथ ही यह सूचना भी दी जा रही है कि हमले के चलते करीब तीन जवान घायल भी हो गए हैं। इस हमले में एक सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई हैं।

मणिपुर के दो जिलों से हथियार बरामद
मणिपुर पुलिस ने इम्फाल ईस्ट और इम्फाल वेस्ट जिलों से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है। इसमें इम्फाल ईस्ट में एक AK-56 राइफल, एक SLR, एक .38 पिस्टल, दो ग्रेनेड और 25 राउंड की गोलियां बरामद की हैं। सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया था। वहीं, इम्फाल वेस्ट से सिक्योरिटी फोर्सेस को एक एक्सकैलिबर राइफल, 7.62 mm राइफल (घातक), एक MA-3, एक MK-II और गोला-बारूद बरामद हुआ है। इम्फाल वेस्ट से ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन्होंने एक गाड़ी चुराई थी। इन लोगों के पास से .45 पिस्टल और एक 9mm पिस्टल बरामद हुई है।

Exit mobile version