ISCPress

Covaxin को आपात उपयोग वाली सूचि में शामिल करने के लिए अभी कुछ दस्तावेज़ की ज़रूरत

Covaxin को आपात उपयोग वाली सूचि में शामिल करने के लिए अभी कुछ दस्तावेज़ की ज़रूरत, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि covid-19 के लिए अपने Covaxin टीके को आपात उपयोग वाली सूची में शामिल कराना चाह रही भारत बायोटेक से अभी और अधिक जानकारी प्राप्त करने की जरूरत है.

WHO की वेबसाइट पर 18 मई को जारी ‘कोविड-19 टीकों की स्थिति’ पर ताज़ा रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत बायोटेक ने 19 अप्रैल को ईओआई जमा किया था अभी हमको उसके बारे मे और जानकारी की ज़रूरत है
WHO ने इस बात को भी साफ़ किया है कि टीकों के आपात उपयोग की प्रक्रिया के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अनुमति देने के आवेदन गोपनीय होते हैं.

भारत से मिल रही कुछ रिपोर्ट के अनुसार भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से कहा कि बाक़ी बचे दस्तावेज को जून तक जमा किया जा सकता है

बता दे कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने क़हर बरसाया है रोज़ाना लाखों कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं और चार हज़ार से ज़्यादा की मौत हो रही है साथ ही देश में दवाओ। आक्सीजन और वैक्सीन की भी कमी हो गई है इसी लिए कुछ राज्यों में युवाओं को होने वाला टीकाकरण रोक दिया गया है

Exit mobile version