ISCPress

कोर्ट ने आनंद गिरि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने आनंद गिरि को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में उनके शिष्य महंत आनंद गिरि की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. सीजेएम कोर्ट ने मामले में आरोपी आनंद गिरि और आधा तिवारी को आज बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. पुलिस आरोपियों से अब अग्रिम पूछताछ के लिए उन्हें रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकती है. इससे पहले मामले में सीबीआई जांच की मांग भी उठी थी.

करपात्री आश्रम के प्रमुख संत अभिषेक ब्रह्मचारी ने महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की है.

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत स्वामी नरेंद्र गिरि का शव बीते सोमवार को प्रयागराज स्थित उनके मठ में फंदे से लटका मिला था. मामला उजागर होने के बाद मठ की संपत्ति के विवाद को लेकर उनकी हत्या करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था.

 

Exit mobile version