ISCPress

कोरोना का क़हर जारी, मंकीपॉक्स भी डराने लगा

कोरोना का क़हर जारी, मंकीपॉक्स भी डराने लगा

देश में एक बार फिर कोरोना रफ्तार पकड़ता नज़र आ रहा है. देश भर में पिछले 24 घंटे में 18 हज़ार से अधिक कोरोना के मामले सामने आये हैं.

कोरोना का क़हर थमा भी नहीं था कि अब दुनिया एक बार फिर नए संकट में घिरती नज़र आ रही है. दुनियाभर में कहर बरपा रहा खतरनाक कोरोना वायरस अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ कि मंकीपॉक्स नाम की बीमारी ने देश में दस्तक दे दी है.

बता दें कि अब तक दुनिया भर के 75 से ज्यादा देशों में मंकीपॉक्स के मामले समाने आ चुके हैं. अब तक दुनिया भर में 18 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस का शिकार हुए हैं. डब्ल्यूएचओ इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है.

दुनियाभर के कई देशों में दस्तक देने के बाद भारत में भी मंकीपॉक्स के मामले सामने आने के बाद कई राज्यों ने अलर्ट जारी कर दिया है. हालाँकि अभी ता इस केस के चार ही मामले सामने आये हैं लेकिन कई राज्यों ने मंकीपॉक्स से लड़ने के लिए एडवाइजरी तक जारी कर दी है.

मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए इसकी वैक्सीन बनाने का काम शुरू हो चुका है. सीरम इंस्टिट्यूट ने इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि हम इस कि वैक्सीन बनाने की योजना में लगे हुए हैं.

बता दें कि WHO ने दुनिया के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले मिलने के बाद 23 जुलाई को इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया था. वहीँ दुनिया के 75 से अधिक देशों में मंकी पॉक्स के पैर पसारने के बाद सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि वह मंकीपॉक्स की mRNA वैक्सीन विकसित करने के लिए अपने ग्लोबल पार्टनर Novavax के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

 

Exit mobile version