ISCPress

लखनऊ मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना का कहर, वैक्सीन लेने के बाद भी 40 डाॅक्टर पाॅजिटिव

देश में कोरोना की नई लहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कोरोना वायरस क़हर बन कर टूट रहा है। यहां कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (retd) विपिन पुरी सहित करीब 40 डाॅक्टर पाॅजिटिव पाए गए हैं। पिछले अगस्त के बाद यह दूसरी बार है जब कुलपति वायरस से संक्रमित हुए हैं।

गौर तलब बात है कि कुलपति विपिन पुरी दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं उन्हें 25 मार्च को ही वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई थी। केजीएमयू के संदीप तिवारी ने कहा पिछले चार दिनों के दौरान, चिकित्सा अधीक्षक हिमांशु सहित लगभग 40 डॉक्टरों ने सकारात्मक परीक्षण किया है। वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद अधिकांश डॉक्टरों की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई है।

कोरोना से संक्रमित होने वाले डॉक्टरों में जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट से 20, यूरोलाॅजी डिपार्टमेंट से नौ और मेडिसिन विभाग से तीन डाॅक्टर शामिल हैं। मंगलवार को इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षणों की शिकायत के बाद कई अन्य संकाय सदस्यों के परीक्षण किए जा रहे हैं और उनकी रिपोर्ट बाद में उपलब्ध होगी। कई विभागों में पूरे स्टाफ की स्क्रीनिंग भी बुधवार को की जाएगी। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेदांता अस्पताल और एरा मेडिकल कॉलेज के चीफ भी टीकाकरण के बाद कोविड की चपेट में आ चुके हैं।

Exit mobile version