Site icon ISCPress

कोरोना फिर मचाएगा क़हर, WHO ने चेताया

कोरोना फिर मचाएगा क़हर, WHO ने चेताया

दुनिया भर में कहर मचाने वाला कोरोनावायरस एक बार फिर गंभीर चिंता का विषय बन सकता है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना का नया वायरस ओमीक्रोन की तुलना में 10% अधिक संक्रामक है।

कोरोना के मामलों में दुनियाभर में कमी देखने को मिल रही है लेकिन जिस समय दुनिया भर के ज्यादातर देशों में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आ रही है ठीक उसी समय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नोवेल कोरोनावायरस का एक नया म्यूटेंट कोरोना के ओमिक्रोन के BA.2 सब वेरिएंट की तुलना में लगभग 10 फीसदी अधिक संक्रमित करने वाला है।

एक ओर कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं और देश में भी कोरोना के कम केसों के कारण कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों को कम किया जा रहा है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि XE नाम का कोरोनावायरस का नया म्यूटेंट बेहद संक्रमणीय प्रतीत हो रहा है ।

बता दें कि अभी तक ओमिक्रोन के BA.2 को सबसे संक्रमित स्ट्रेन माना जाता रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट XE ओमिक्रोण के दो वेरिएंट्स ba1 और ba2 का एक म्यूटेंट हाइब्रिड है। इसके दुनिया भर में अभी तक कुछ मामले ही सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के इस नए वेरिएंट के केस पहली बार 19 जनवरी को ब्रिटेन में सामने आए थे और अभी तक कम से कम 600 मामलों में इसकी पुष्टि हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती अनुमान के आधार पर कहा जा सकता है कि यह ba2 की तुलना में 10% अधिक संक्रमित करने की क्षमता रखता है। हालांकि इस खोज और पुष्टि में अभी और सुधार की जरूरत है।

बात करें देश में कोरोना वायरस की स्थिति की तो आज देश भर में कोरोनावायरस के 1260 नए केस सामने आए हैं। इस प्रकार देशभर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4,30 27035 हो गई है जबकि इलाज करा रहे कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 13445 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कारण आज 83 लोगों की जान गई है। इस प्रकार देश भर में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 521264 हो गई है।

Exit mobile version