ISCPress

भारत ने की म्यांमार हिंसा की निंदा, बंदी बना गए नेताओ की रिहाई की मांग

Corona In India: कोरोना वायरस (COVID-19) की रफ़्तार देश में दोबारा से तेज़ हो गयी है इस लिए इस रफ़्तार को रोकने के लिए गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान जारी करते हुए ये निर्णय लिया है कि अप्रैल (APRIL) में छुट्टियों समेत प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जाएगी।

द हिन्दू के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अप्रैल के दौरान सरकारी अवकाश सहित सभी दिनों में केंद्रों पर टीकाकरण प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि “यह कदम 31 मार्च को राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श के बाद उठाया गया है, ताकि COVID-19 टीकाकरण को गति दी जाए ।

ग़ौर तलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 72 हजार 330 नए मामले सामने आएं हैं जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,22,21,665 हो चुकी है। अब जब कोरोना का क़हर इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है तो ऐसे में कोरोना वैक्‍सीन ही इस महामारी को काबू करने का एकमात्र विकल्‍प है। इसलिए तेजी से वैक्‍सीनेशन किया जा रहा है। बता दें कि अभी तक देशभर में कोरोना रोधी टीके की 6.24 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं।

 

 

Exit mobile version