ISCPress

देश में फिर कोरोना की सुनामी, 24 घंटे में तीन लाख से अधिक केस

देश में फिर कोरोना की सुनामी, 24 घंटे में तीन लाख से अधिक केस दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना वायरस जमकर कहर मचा रहा है।

देश में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर गंभीर चिंता जन्म लेने लगी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे के आंकड़ों को देखें तो ऐसा प्रतीत होता है कि एक बार फिर कोरोना की लहर सुनामी में बदल सकती है।

8 महीने बाद यह पहला अवसर है जब देश भर में 1 दिन में कोरोना के इतने केस सामने आए हैं। इससे पहले 1 दिन में 14 दिन पहले एक लाख मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 3 लाख से अधिक केस सामने आना बहुत गंभीर बात है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 317532 नए मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों में देश भर में 491 लोग कोरोनावायरस के कारण काल के गाल में समा चुके हैं जबकि 223990 लोग स्वस्थ हुए हैं। देशभर में फिलहाल कोरोनावायरस के 19,24,051 सक्रिय मामले हैं। वहीँ कोरोना संक्रमण की बात करें तो इसमें 16.41% वृद्धि हुई है। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के भी कुल मामले भी बढ़कर 9287 हो चुके हैं।

एक ओर जहां नए वर्ष में देश भर में कोरोना के खात्मे की आशा की जा रही है वहीं जनवरी में ही मामले बढ़ना शुरू हो गए हैं । 6 जनवरी को देश भर में कोरोना के 1 लाख 17 हजार से अधिक मामले सामने आए थे। फिर 12 जनवरी में 1 दिन में 2 लाख 47 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित लोग मिलने के बाद यह आंकड़ा और बढ़ गया था अब 20 जनवरी में 24 घंटे में सबसे अधिक 317000 से अधिक कोरोना मामले सामने आने के बाद एक बार फिर चिंता गहराने लगी है।

Exit mobile version