बिहार में भी हिजाब को लेकर विवाद, मुस्लिम छात्राओं को कहा देशद्रोही
एक बार फिर देश में हिजाब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के एक कॉलेज में एक परीक्षा के दौरान मुस्लिम छात्राओं को कथित तौर पर अपना हिजाब हटाने के लिए कहा गया, जिससे हंगामा हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रविवार को मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम महिला कॉलेज में हुई, जहां इंटर के सेंट-अप परीक्षा चल रही थी। इसी बीच प्रोफेसर रवि भूषण ने कथित तौर पर मुस्लिम छात्राओं से परीक्षा के दौरान हिजाब उतारने को कहा, जिस पर छात्राओं ने विरोध किया और हंगामा शुरू हो गया।
छात्रों का कहना है कि शिक्षक ने उन्हें हिजाब हटाकर आने के लिए कहा लेकिन जब उन्होंने शिक्षक के आदेश का पालन नहीं किया, छात्राओं के अनुसार उन्हें देशद्रोही और पाकिस्तान जाने के लिए कहा गया। प्रोफेसर के मुताबिक भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षा के लिए उन्होंने हिजाब हटाकर परीक्षा देने को कहा, लेकिन मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे। घटना के कुछ देर बाद छात्राओं के अभिभावकों ने भी कॉलेज पहुंचकर उक्त घटना का विरोध किया।
उधर, कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के इस आरोपों से इनकार किया है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कनू प्रिया ने कहा कि कॉलेज का इतिहास काफी पुराना है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि सभी इंटर के छात्र थे, उनसे मोबाइल और ब्लूटूथ निकालने को कहा गया लेकिन उन्होंने इसे अलग मामला बना दिया। इस बीच मुथनपुरा थाना प्रभारी श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने कहा है कि हिजाब को लेकर विवाद हुआ था लेकिन इसे सुलझा लिया गया।