कांग्रेस के होंगे पीके या नहीं, कल होगी महत्वपूर्ण बैठक
लंबे समय तक देश पर शासन करने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस लोकसभा 2014 के चुनाव के बाद से गर्त में जाती हुई दिखाई दे रही है। एक के बाद एक चुनावी हार का सामना कर रही कांग्रेस को एक बार फिर से संजीवनी देने के लिए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पार्टी में लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
कांग्रेस में शामिल होने के लिए 22 अप्रैल को प्रशांत किशोर आगे की बातचीत के लिए कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। पीके के नज़दीकी साथी के अनुसार कांग्रेस के साथ कई दौर की वार्ता कर चुके प्रशांत किशोर ने कल की बैठक के लिए 600 स्लाइड्स का प्रजेंटेशन तैयार किया है। हालांकि अभी तक किसी ने भी इस प्रेजेंटेशन को नहीं देखा है।
कांग्रेस में जारी संभावित बदलाव की तैयारियों के बीच युवा नेता सचिन पायलट भी दिल्ली पहुंचे हुए हैं जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस पार्टी में इस समय गहन मंथन चल रहा है। पार्टी के दिग्गज नेता प्रशांत किशोर की ओर से दी गई रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। प्रशांत किशोर के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मुलाकात के समय वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, केसी वेणुगोपाल , प्रियंका गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
सोनिया गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमलनाथ की मुलाकात के बीच में प्रशांत किशोर के मुद्दे पर चर्चा किये जाने की खबर है। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रशांत किशोर की रणनीति को लेकर बातचीत कर रहे हैं और जल्द ही सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपी जानी है। पिछले 4 दिनों में प्रशांत किशोर ने सोनिया गांधी से तीन बार मुलाकात कर चुके है।
बता दें कि पीके ने कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाक़ात करते हुए पार्टी को सुझाव देते हुए कहा था कि कांग्रेस को नए सिरे से उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे कुछ राज्यों में अपनी रणनीति बनानी चाहिए और इन प्रदेशों में गठबंधन से परहेज करना चाहिए।
कांग्रेसी सूत्रों के अनुसार प्रशांत किशोर ने अपनी प्रस्तुति में कहा है कि कांग्रेस को लगभग 370 लोकसभा सीट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व तमिलनाडु में गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरना चाहिए।