ISCPress

कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा रोहित शर्मा को कहा ‘मोटा’ कहने पर मचा बवाल

कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा रोहित शर्मा को कहा ‘मोटा’ कहने पर मचा बवाल

कांग्रेस प्रवक्ता, डॉक्टर शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा है। उसे वजन कम करने की जरूरत है। साथ ही वह भारतीय टीम का अब तक का सबसे निराशाजनक कप्तान है। कांग्रेस प्रवक्ता के इस कॉमेंट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी छेड़ दी। हालांकि कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्‍मद के भारतीय कप्तान पर किए गए विवादित पोस्ट से बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता की इस पोस्ट पर अब चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है। वहीं, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया है। वहीं, शमा मोहम्मद के बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है।

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर कुछ बयान दिया था जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाता। उनसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उस ट्वीट को डिलीट करने को कहा गया है और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी है। पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खेल जगत के खिलाड़ियों के योगदान को बहुत महत्व देती है और ऐसी किसी बयानबाजी का समर्थन नहीं करते जिससे उनकी छवि पर प्रभाव पड़े।

शमा मोहम्मद के बयान पर भाजपा प्रवक्ताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए! अब वे भारतीय क्रिकेट कप्तान के पीछे पड़ गए हैं! क्या वे उम्मीद करते हैं कि भारतीय राजनीति में विफल होने के बाद राहुल गांधी अब क्रिकेट खेलेंगे।”

शमा मोहम्मद ने दी सफाई
वहीं पूरे विवाद पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, “मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका (रोहित शर्मा) वजन ज्यादा है। ये बॉडी शेमिंग नहीं है। मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं, क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी। जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे, तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे, वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं। वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं। मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं। आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं। खिलाड़ी को फिट होना चाहिए।”

क्या है पूरा मामला ?
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता, शमा मोहम्मद ने X पर लिखा था, ‘रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. साथ ही वह भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.’ एक और पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़, धोनी, कोहली, कपिल देव, शास्त्री जैसे पूर्व के लोगों की तुलना में उनमें ऐसा क्या है. वह एक औसत कप्तान होने के साथ-साथ औसत खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें भारत का कप्तान होने का सौभाग्य मिला है.’

Exit mobile version