ISCPress

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में फ्री बिजली, पुरानी पेंशन और जाति गणना का वादा दोहराया

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में फ्री बिजली, पुरानी पेंशन और जाति गणना का वादा दोहराया

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमे उसने राहुल प्रियंका की रैलियों में की गई घोषणाओं को शामिल किया है। इस घोषणा पत्र में इसमें 100 यूनिट तक बिजली फ्री देने की बात कही गई है। इसमें कांग्रेस ने 200 यूनिट बिजली का बिल आधा करने और जाति गणना कराने का वादा किया है। इस घोषणा पत्र में 10 नए वचनों को शामिल किया गया है। इसमें युवा, किसान, शासकीय कर्मचारी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण और खुशहाल परिवार को लेकर भी घोषणाएं की गई हैं। इस घोषणापत्र में कृषि लागत को कम करने की बात कही गई है।

साथ ही सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने और बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है। इस वचन पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदु, 1290 वचन और 101 गारंटी शामिल है। इसे जारी करते हुए कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि हम मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम बनाने की कोशिश करेंगे। शासकीय सेवाओं और योजनाओं में ओबीसी समुदाय को 27 प्रतिशतआरक्षण देने का वादा किया गया है। घोषणापत्र में कहा गया है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ​संत शिरोमणि रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में बनाया जायेगा।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को लिए काफी प्रमुखता से घोषणाएं की हैं। कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर वह सरकारी भर्ती का कानून बनाएंगी। राज्य में विभिन्न सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों को भरने का वादा किया गया । वहीं बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। उन्हें युवा स्वाभिमान के तहत 1500 से 3000 रुपये प्रति महीने भत्ता दिया जायेगा। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि वह भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाएगी और मध्य प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरु करेगी।

इसके साथ ही कहा गया है कि हर ग्राम पंचायत दो – चार नए पद सजृित किये जायेंगे। सभी सरकारी नौकरियों में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता मिलेगी। कांग्रेस ने वादा किया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दी जायेगी।
भोपाल के रवींद्र भवन के पुराने ऑडिटोरियम में मंगलवार को पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ और वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने कांग्रेस के इस वचन पत्र को जारी किया है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के अपने इस घोषणा पत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के द्वारा किये गये प्रमुख वादों को भी शामिल किया है।

इसमें कहा गया है कि कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने पर ​पढ़ो-पढ़ाओ योजना के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500 रुपये, कक्षा 9वीं से 10वीं के लिए 1000 रुपये, कक्षा 11वीं से 12वीं के बच्चों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। पिछले दिनों 12 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी स्कूली शिक्षा फ्री करने की बात कही थी। इसे भी इसमें शामिल किया गया है। वहीं राहुल गांधी ने 10 अक्टूबर को एक सभा में जाति जनगणना कराने की बात कही थी, इसे भी इसमें शामिल किया गया है।

इसमें किसानों के लिए भी कई घोषणाएं की गई हैं। घोषणापत्र में किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने की बात कही गई है। कहा गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए 5 हॉर्सपावर निःशुल्क बिजली दी जायेगी उनके बकाया बिजली बिल माफ करेंगे। ​इसमें किसान आंदोलनों और बिजली संबंधी झूठे केस वापस लेने की बात इसमें कही गई है। ​बहु दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ाकर 2000 रुपये देने का वादा किया गया है।

Exit mobile version