ISCPress

कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मोदी रुपये के लिए हानिकारक

कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मोदी रुपये के लिए हानिकारक

कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत फिर से गिरने के बाद केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खो दिया है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 तक पहुंच जाने के बाद कांग्रेस ने आक्रामक रुख अपना लिया है.

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुपये के लिए हानिकारक हैं.
बता दें कि अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 80 प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर के पास पहुंच गया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर विशेष संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कुछ अन्य नेताओं के अतीत में दिए गए बयानों से जुड़ा वीडियो भी जारी किया.

प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर कहा,”लोगों को याद रहना चाहिए कि 2014 के पहले क्या कहा गया. कहा गया था कि भाइयों और बहनों, रुपया उसी देश का गिरता है, जहां की सरकार भ्रष्ट और गिरी हुई हो! यह भी कहा गया था कि कभी-कभी तो लगता है दिल्ली (केंद्र) सरकार और रुपये के बीच में कॉम्पटिशन चल रहा है – किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है – कौन और आगे जाएगा?”

पूर्व विदेश मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष रहीं दिवंगत सुषमा स्वराज के उस बयान का भी सुप्रिया ने उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘रुपया सिर्फ़ काग़ज़ का टुकड़ा नहीं होता, सिर्फ़ करेन्सी नहीं होती-इसके साथ देश की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई होती है. जैसे जैसे रुपया गिरता है देश की प्रतिष्ठा गिरती है.

‘आज यह स्वीकारना पड़ेगा कि कमजोर रुपये का सबसे बड़ा कारण ध्वस्त अर्थव्यवस्था- बेलगाम महंगाई है. सरकार हर बार की तरह दिशाहीन ही नज़र आती है. डर तो यह लगता है कहीं 80, 90 पूरे 100 करने की मंशा तो नहीं है साहेब की? मोदी रुपये के लिए हानिकारक हैं.

 

Exit mobile version