ISCPress

कांग्रेस सांसद हिरासत में, संसद से लेकर रायसीना हिल्स तक मार्च

कांग्रेस सांसद हिरासत में, संसद से लेकर रायसीना हिल्स तक मार्च

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी समेत राहुल गाँधी और कई नेताओं पर ईडी के शिकंजे के साथ ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आयी है.

सरकार पर एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक जहाँ कांग्रेस सड़कों पर उत्तर कर मार्च कर रही है वहीं पुलिस भी मुस्तैदी के साथ कांग्रेस नेताओं को बनाने में लगी हुई है. कांग्रेस सांसदों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ और संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होने के मद्देनजर संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक अपना विरोध मार्च शुरू किया था.

राष्ट्रपति भवन के पास केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने विजय चौक के पास ही रोक लिया.

पुलिस द्वारा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए जाने से रोके जाने से नाराज़ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व में विजय चौक पर ही धरने पर बैठ गए. कहा जा रहा है कि एक बार फिर पुलिस ने ममहिलाओं के साथ अभद्रता की. महिला कांग्रेस सांसदों को पुलिस कर्मियों द्वारा घसीटते हुए और एक बस में भरते हुए देखा जा सकता है.

ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां भी उठाये हुए थे. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को पुलिस से बात करते हुए भी देखा जा सकता है जिसमे उन्हें कहते सुना जा सकता है कि आखिर समस्या क्या है हमे राष्ट्रपति को ज्ञापन देने से क्यों रोका जा रहा है? हम राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं और उन्हें ज्ञापन सौंपने के लिए वहां जाना चाहते हैं.

 

Exit mobile version