ISCPress

कांग्रेस राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की तैयारी कर रही: पीएम मोदी

कांग्रेस राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की तैयारी कर रही: पीएम मोदी

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी मंच से सपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने मंच से संबोधन में कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की तैयारी भी कर ली है। इनके लिए तो उनका परिवार और पावर यही उनका खेल है।

पीएम मोदी की शुक्रवार को यूपी के बाराबंकी और हमीरपुर में दो रैलियां हुईं। जिसमें उन्होंने मतदाताओं को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी से डराने के लिए पूरा जोर लगा दिया।बाराबंकी में पीएम मोदी ने कहा- सपा और कांग्रेस वाले अगर सत्ता में आएंगे तो राम लला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। क्या योगी जी से यही सीखना है? अरे जरा योगी जी से ट्यूशन लो बुलडोजर कहां चलाना है कहां नहीं चलाना ?

बाराबंकी शहर क्षेत्र में नेशनल हाइवे किनारे पल्हरी बाईपास स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया। पीएम मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में भाषण से शुरुआत की।सपा, कांग्रेस ‘राम’ से इतनी दुश्मनी है कि उन्होंने रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। वहीं पीएम मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के अपमान का सपा और कांग्रेस पर आरोप लगा कर कुर्मी वोटरों पर निशाना साधा है।

उन्होंने मंच से अपने अभिवादन संबोधन में कहा कि ‘सब भइया बहनी कै राम राम..! इसके बाद पीएम मोदी ने अपने भाषण के शुरूआत में कहा कि आज देश और दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। नई सरकार में हमें गरीबों के लिए, युवाओं के लिए, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं। एक तरफ देश हित के लिए समर्पित बीजेपी एनडीए का गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ देश में अश्लीलता पैदा करने के लिए इंडिया गठबंधन है।

बाराबंकी रैली में पीएम मोदी ने आरजेडी संस्थापक और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का अप्रत्यक्ष जिक्र करते हुए कहा- “वो तो यहां तक ​​कह रहे हैं कि पूरे का पूरा आरक्षण अब मुसलमान को मिलना चाहिए। अब मुझे बताओ इसका मतलब दलित, आदिवासी, पिछड़े, ओबीसी – इनके पास कुछ बचेगा ही नहीं भाई। इसीलिए मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए 400 पार मांगता हूं आपसे।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- कांग्रेस के शहजादे ने लोगों की संपत्ति का ‘एक्स-रे’ करने का वादा किया है, यानी लोगों के लॉकर में क्या है, जमीन, सोना, चांदी, मंगलसूत्र आदि का पता लगाना चाहते हैं। वो कहते हैं कि आपके पास जो है आपसे लेकर जिसके पास नहीं है उसको दे दिया जाएगा। मतलब जो वोट जिहाद करेगा उनको दिया जाएगा।

Exit mobile version