Site icon ISCPress

पंजाब से हो रहा है कांग्रेस का सफाया, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया दावा

पंजाब से हो रहा है कांग्रेस का सफाया, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया दावा

पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से अलग होकर अपना दल बनाकर चुनाव मैदान में उतरे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि इस बार पंजाब से कांग्रेस का सफाया हो रहा है।

पंजाब चुनाव में जीत का दावा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा के हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और नतीजे उत्साह जनक आएंगे ।

कैप्टन ने कांग्रेस पर धावा बोलते हुए कहा कि पंजाब से इस बार कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। पटियाला विधानसभा चुनाव से किस्मत आजमा रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने वोट डालने के बाद विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मैं पटियाला से जीत दर्ज करने के लिए निश्चिंत हूं। हमें लगता है कि हम चुनाव जीत रहे हैं।

पंजाब विधान सभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कैप्टन ने कहा कि भगवंत मान देशद्रोही है और वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थक हैं। याद रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की लोक कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर पंजाब चुनाव मैदान में उतरी है। कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल, बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की लोक कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के चुनावी मैदान में होने के कारण पंजाब में इस बार बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कई दिग्गजों की साख भी दांव पर लगी हुई है । संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद एवं पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान जहां धुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं वहीं कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का चेहरा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव लड़ रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर पूर्व सीट से शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ किस्मत आजमा रहे हैं। पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल भी लंबी सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि शिअद प्रमुख जलालाबाद से मैदान में उतरे हैं। भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को पठानकोट से चुनाव मैदान में उतारा है।

Exit mobile version