ISCPress

कर्नाटक में सामुदायिक हिंसा, धारा 144 लागू, स्कूल कॉलेज बंद

कर्नाटक में सामुदायिक हिंसा, धारा 144 लागू, स्कूल कॉलेज बंद

भाजपा शासित कर्नाटक पिछले काफी समय से विवादों में है. कभी हिजाब विवाद तो कभी मुस्लिम कारोबारियों के बॉयकॉट की बात तो कभी कुछ और विवाद.

इस बार फिर कर्नाटक से हिंसा की ख़बरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कर्नाटक इस बार सामुदायिक हिंसा की आगा में जल रहा है.

दो गिरोह के बीच हुई मामूली कहा सुनी देखते ही देखते हिंसा में बदल गयी वो भी समुदायिक हिंसा, दो गुटों के बीच बहस के बाद हिंसा शुरू हो गई, अलग अलग समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए. आगजनी भी की गई. केरूर में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है.

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के बगलकोट के केरूर में बुधवार शाम दो गुटों के बीच झड़प के बाद हिंसा भड़क गई. इस हिंसा में चार लोग घायल हुए हैं. हालात पर काबू करने के लिए शुक्रवार तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है.

घटना का कारण महिलाओं से छेड़छाड़ बताया जा रहा है. महिलाओं की छेड़छाड़ को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए, और बाद में इसे लेकर हुई कहासुनी ही बवाल में बदल गई. बगलकोट के कलेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि 8 जुलाई सुबह 8 बजे तक के लिए धारा 144 लगाई गई है.

स्थानीय पुलिस ने घटना के सिलसिले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. घटना के तुरंत बाद, बदमाशों का एक समूह बाजार में घुस गया और गाड़ियों में आग लगा दी.

Exit mobile version