Site icon ISCPress

सीएम योगी ने लखनऊ में 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी

सीएम योगी ने लखनऊ में 72 परिवारों को फ्लैट की चाबी सौंपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थियों को माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई जमीन पर बने ईडब्ल्यूएस फ्लैट की चाबी  सौंपी। यह फ्लैट सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के तहत बनाए गए हैं। इनकी कुल संख्या 72 हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 10.70 लाख रुपये है, मंगलवार को लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न हुई।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लखनऊ में कुख्यात माफिया से खाली कराई गई जमीन पर आवास आवंटन के इस कार्यक्रम में जुड़ रहा हूं। ये केवल कार्यक्रम नहीं है, ये संदेश है कि किसी गरीब की, सार्वजनिक संपत्ति की, किसी सरकारी भूमि पर अगर माफिया ने कब्जा किया तो उसका यही हाल होगा। जो हमने यहां किया और प्रयागराज में पहले किया है।”

सीएम योगी ने कहा, “ये लखनऊ की सबसे प्राइम लोकेशन है। एक आवास एलडीए ने 10 लाख 70 हजार में उपलब्ध कराया है। मार्केट रेट एक करोड़ पड़ती यहां पर। ये उनके लिए संदेश है जो माफिया को शागिर्द बनाते हैं। उनकी कब्र में जाकर फातिहा पड़ते हैं। अब उत्तर प्रदेश में नहीं कर पाएंगे। सीएम योगी ने कहा, “ये सभी जगहों के लिए लागू होता है। माफिया, पेशेवर अपराधी किसी के नहीं होते हैं। हर गरीब का शोषण करते हैं। व्यापारी का अपहरण करके शोषण करते हैं।”

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत प्रदेश भर में अभियान चलाकर माफिया के कब्जे से अवैध भूमि को खाली कराया गया था। इसी क्रम में सीएम योगी की मंशा के अनुरूप हजरतगंज के पॉश इलाके डालीबाग में माफिया मुख्तार के कब्जे से अवैध जमीन को मुक्त कराया गया था। इसके सीएम योगी के निर्देश पर एलडीए की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाए गए।

Exit mobile version