कैंसर पीड़ित बेटे को सीएम योगी ने तुरंत भिजवाया अस्पताल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान एक मार्मिक दृश्य तब सामने आया जब कानपुर के रायपुरवा की लगभग 64 वर्षीय महिला अपने कैंसर पीड़ित बेटे के लिए मदद मांगते हुए सीएम तक पहुंचीं। महिला ने कहा कि उनका जवान बेटा कैंसर से जूझ रहा है, परिवार गरीब है और इलाज कराने में असमर्थ है। उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है। महिला ने गिड़गिड़ाते हुए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।
बुजुर्ग मां की पीड़ा सुनकर सीएम योगी ने तुरंत निर्देश दिया कि, युवक को एंबुलेंस से कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भेजा जाए और इलाज तुरंत शुरू किया जाए। मौके पर ही उसे अस्पताल रवाना किया गया और वहां जांच शुरू कर दी गई। यह पल उस मां के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया, जो अपने बेटे को बचाने के लिए दर-दर भटक रही थी।
जनता दर्शन में इस दिन 50 से अधिक लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने एक-एक करके सबकी बातें सुनीं, प्रार्थना पत्र लिए और अफसरों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर पीड़ित तक सहायता पहुँचाना है और “नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना से ही कार्य किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इलाज और आर्थिक मदद की कमी किसी के जीवन में बाधा नहीं बनने दी जाएगी।
कार्यक्रम में कई बच्चे भी अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे। सीएम ने उन्हें दुलार दिया और चॉकलेट-टॉफी भी भेंट की। इस पूरे आयोजन में योगी आदित्यनाथ का मानवीय चेहरा देखने को मिला, जहाँ उन्होंने एक बुजुर्ग मां के दर्द को समझा और तुरंत कार्रवाई कर उसके बेटे की जिंदगी बचाने की दिशा में कदम बढ़ाए।

