ISCPress

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में बसाया एक नया गांव, सैटेलाइट तस्वीरों से चला पता

पिछले कुछ महीनों से पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद चल रहा है इसी बीच अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर एक नई चिंता उभरती दिखाई दे रही है.
भारतीय वेबसाइट NDTV द्वारा खबर मिली है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में एक नया गांव बसाया है, जिनमें लगभग 101 घर हैं. जिसको एक्सक्लूसिव सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है यह गांव भारत के वास्तविक सीमा के 4.5 किलोमीटर अंदर बना हुआ है

बताते चले कि यह गांव ऊपरी सुबनशिरी जिले के त्सारी चू नदी के किनारे पर मौजूद है. यह वो इलाका है, जहां पर दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है यह गांव हिमालय के पूर्वी रेंज में उस समय बनाया गया है, जब इसके कुछ वक्त पहले ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच जून में दशकों बाद गलवान घाटी एक हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि, चीन ने आधिकारिक रूप से कभी नहीं बताया कि उसके कितने जवानों को नुकसान पहुंचा था.

पूर्वी लद्दाख का यह विवाद अभी तक नहीं कई राउंड की बातचीत के बाद भी नहीं सुलझ पाया है
लेटेस्ट इमेज 1 नवंबर, 2020 की है. 26 अगस्त, 2019 की तस्वीर को देखें तो यहां पर कोई निर्माण गतिविधि नहीं है. तो इसका मतलब है कि यह निर्माण पिछले एक साल में किया गया है.

Exit mobile version