ISCPress

छत्तीसगढ: कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सावधान

छत्तीसगढ: कांग्रेस हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सावधान

छत्तीसगढ़ में भी अन्य चार राज्यों के साथ ही 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी से हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर सावधान है। मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को कह दिया है कि उनमें से जो भी चुनाव में जीत दर्ज करे वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही सीधे राजधानी रायपुर चला आए।

सूत्रों के मुताबिक इसके लिए कांग्रेस ने 72 सीटों वाला एक चार्टेड प्लेन भी बुक करा लिया है। इस प्लेन में सभी जीते हुए विधायकों और कुछ पार्टी नेताओं को बैठा कर बेंगुलुरु ले जाया जायेगा। इन विधायकों को बेंगलुरु इसलिए ले जाया जायेगा कि इस समय कांग्रेस के लिए बेंगलुरु ही सबसे सुरक्षित जगह है। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है और उसे भरोसा है कि वहां उसके विधायक सुरक्षित रह सकेंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को कह दिया है कि उनमें से जो भी चुनाव में जीत दर्ज करे वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट मिलते ही सीधे राजधानी रायपुर चला आए। रायपुर में वीआईपी रोड में एक होटल में सभी नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने का इंतजाम किया जा रहा है। सभी कांग्रेस विधायक इस होटल में रात में ठहरेंगे।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी। पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी और उसने भाजपा के शासन को उखाड़ फेंका था।  2018 में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने थे। इस बार के चुनाव में कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल ही मुख्यमंत्री का चेहरा रहे हैं। भूपेश बघेल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

वहीं भाजपा ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आगे नहीं किया था। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं। ऐसे में सरकार बनाने के  लिए 46 विधायक चाहिए। छत्तीसगढ़ में दो चरणाों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गए थे और चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आयेंगे।

Exit mobile version