ISCPress

होश में आए केंद्र सरकार, फसलों को जला देंगे लेकिन वापस नहीं जाएंगे : राकेश टिकैत

पिछले 84 से भी अधिक दिन से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार से स्पष्ट शब्दों में बार बार कहा है कि बिल वापसी से पहले घर वापसी नहीं होगी।
अब किसान नेता तथा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फिर कहा कि केंद्र किसान आंदोलन को लेकर किसी भी गलतफहमी न रहे। हरियाणा के खरक पूनिया में आयोजित महापंचायत में टिकैत ने कहा कि केंद्र न सोचे कि किसान फसल की कटाई के लिए वापस चले जाएंगे और आंदोलन खत्म हो जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपनी फसलों को जला देंगे लेकिन वापस नहीं जाएंगे।

 

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार यह न सोचे कि विरोध दो महीने में खत्म हो जाएगा। हम फसल कटाई के साथ-साथ विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि फसलों की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं। जरूरत पड़ी तो हम अपने ट्रैक्टरों को पश्चिम बंगाल में भी ले जाएंगे। किसानों को वहां भी एमएसपी नहीं मिल रही है।

Exit mobile version