Site icon ISCPress

“केंद्र सरकार” महाराष्ट्र को 50 हज़ार करोड़ की मदद दे: उद्धव ठाकरे

“केंद्र सरकार” महाराष्ट्र को 50 हज़ार करोड़ की मदद दे: उद्धव ठाकरे

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों की तत्काल मदद की माँग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने माँग की है कि, पीएम केयर्स फंड से महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया जाए। साथ ही उन्होंने बिहार की 75 लाख महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपये देने और महाराष्ट्र को मदद न देने पर भी केंद्र सरकार को घेरा।

गौरतलब है कि, उद्धव ठाकरे ने हाल ही में मराठवाड़ा का दौरा किया, जहाँ बाढ़ के कारण किसानों और लोगों को बड़े पैमाने पर नुकसान झेलना पड़ा है। वे शुरू से ही माँग कर रहे हैं कि, किसानों को प्रति हेक्टेयर 50 हज़ार रुपये मुआवज़ा दिया जाए। अब उन्होंने राज्य सरकार की बजाय सीधे केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हाल ही में बिहार की 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हज़ार रुपये जमा कराए हैं। ऐसा सिर्फ़ इसलिए किया गया क्योंकि वहाँ चुनाव होने वाले हैं। यह महाराष्ट्र के साथ अन्याय है, जिसने आपको वोट दिया था। अब तक यहाँ के बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई मदद नहीं आई है।”

ठाकरे ने आगे कहा, “पीएम केयर्स फंड में महाराष्ट्र का भी बहुत बड़ा योगदान है। इसमें से 50 हज़ार करोड़ रुपये महाराष्ट्र के किसानों के लिए दिए जाएँ। हमारी साफ़ माँग है कि, किसानों का पूरा कर्ज़ माफ किया जाए और उन्हें 50 हज़ार रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवज़ा दिया जाए, जैसा कि पंजाब में दिया गया था।” उन्होंने बताया कि “पूरे राज्य में लगभग 50 लाख हेक्टेयर ज़मीन पर फसलें बर्बाद हुई हैं। किसानों और आम लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि,जब वे मुख्यमंत्री थे तो किसानों का कर्ज़ माफ किया गया था, मौजूदा सरकार को भी यह करना चाहिए। ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि, वह प्रशासनिक कामकाज में पूरी तरह नाकाम रही है। उनके मुताबिक, किसानों की मदद माँगना भी सरकार की नज़र में राजनीति है।

उन्होंने उस घटना की ओर इशारा किया जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मराठवाड़ा में नुक़सान का जायज़ा ले रहे थे और एक किसान ने पूछा था, “साहब! मदद कब तक मिलेगी?” तो सीएम फडणवीस नाराज़ होकर बोले थे, “यहाँ राजनीति मत करो।” इसी तरह उस्मानाबाद में जब उपमुख्यमंत्री अजित पवार से एक किसान ने पूछा कि कर्ज़ माफी कब होगी, तो वे भी गुस्सा हो गए और बोले, “क्या हम यहाँ गोटियाँ खेलने आए हैं?”

उद्धव ठाकरे लातूर, उस्मानाबाद और औरंगाबाद का दौरा कर चुके हैं जहाँ बेमौसम बारिश और बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में प्राकृतिक आपदा के समय सरकारें जनता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पातीं। इस मौके पर ठाकरे ने आज (रविवार) होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार का भी ऐलान किया और लद्दाख में मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की निंदा की।

Exit mobile version