मणिपुर के 9 मैतेई उग्रवादी संगठनों पर केंद्र सरकार ने प्रतिबंध लगाया
मणिपुर की तीन उग्रवादी संगठनों पर आज गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगा दिया। ये प्रतिबंध पांच साल के लिए लगाए गए हैं। जिन तीन चरमपंथी संगठनों को गैरकानूनी घोषित किया गया है वे सभी मैतेई समुदाय से जुड़े हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मैतेई चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी यानी पीएलए और इसकी राजनीतिक शाखा, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट यानी आरपीएफ, यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंटऔर इसकी सशस्त्र शाखा मणिपुर पीपुल्स आर्मी यानी एमपीए अगले पांच साल के लिए प्रतिबंधित संगठन होंगे।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया, “मैतेई चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और इसकी राजनीतिक शाखा रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट (RPF), यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (UNLF) और इसकी सशस्त्र शाखा मणिपुर पीपुल्स आर्मी (MPA) अगले 5 साल के लिए प्रतिबंधित रहेंगे। इसके अलावा गृह मंत्रालय ने पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक (PREPAK) और उसकी सशस्त्र शाखा पर भी प्रतिबंध लगाया है।
इनके अलावा गृह मंत्रालय ने कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) और उसकी सशस्त्र शाखा कांगलेई याओल कनबा लुप (KYKL) (जिसे ‘रेड आर्मी’ भी कहा जाता है) को भी गैरकानूनी संगठन घोषित किया है। इन सभी के अलावा समन्वय समिति (CorCom) और एलायंस फॉर सोशलिस्ट यूनिटी कांगलेइपाक (ASUK) के साथ-साथ उसके सभी गुटों, विंगों और फ्रंट संगठनों को भी UAPA के तहत गैरकानूनी संगठन घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि मणिपुर में पिछले कई महीनो से हिंसा जारी है। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच जारी इस हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए हैं। जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। करीब एक लाख से ज्यादा लोग विस्थापन के शिकार हैं। हालांकि हिंसा को रोकने के लिए बड़ी संख्या में वहां पारा मिलिट्री फोर्सेज की तैनाती की गई है लेकिन कोई सुधार होता नहीं दिख रहा।
गृह मंत्रालय द्वारा लिए गए एक्शन का क्या असर पडेगा यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन जानकार यह मान रहे हैं कि जब मणिपुर के दो समुदाय ही आपस में लड़ रहे हैं तो इसमें उग्रवादी संगठनों पर प्रतिबंध के चाहे जो भी असर पड़े लेकिन जब तक सरकार दोनों समुदाय के बीच बातचीत को आगे नहीं बढ़ाती है तब तक हिंसक वारदातों में कमी नहीं आएगी।
मणिपुर में मैतेई समुदाय की आबादी ज्यादा है और वे सब हिन्दू धरम को मानते हैं जबकि कुकी समुताद के लोग आदिवासी है वे ईसाई धर्म को मानते हैं। कुकी समुदाय से भी कई उग्रवादी संगठन हैं जो हिंसक वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा