Site icon ISCPress

सीडीएस की तर्ज पर केंद्र भारत के मुख्य जांच अधिकारी का एक नया पद बना सकता है

सीडीएस की तर्ज पर केंद्र भारत के मुख्य जांच अधिकारी का एक नया पद बना सकता है

केंद्र सरकार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की तर्ज पर भारत के मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) का एक नया पद बनाने पर विचार कर रहा है।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रमुख सीआईओ को रिपोर्ट करेंगे। यह ठीक उसी तरह होगा जैसे तीनों सेवाएं सीडीएस को और दो खुफिया एजेंसियां ​​एनएसए को रिपोर्ट करती हैं।

सीआईओ का नया पद ईडी चीफ संजय मिश्रा को मिल सकता है। वो 15 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनका ईडी में कार्यकाल तीन बार बढ़ चुका है। सुप्रीम कोर्ट संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने पर कई बार सख्त टिप्पणी कर चुका है।

समझा जाता है कि संजय मिश्रा को सरकार यह बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती है। संजय मिश्रा पीएम मोदी के नजदीकी अफसरों में से एक हैं। ईडी की जांच के दौरान जिन महत्वपूर्ण राजनीतिक लोगों पर शिकंजा कसा गया, उन सब केसों पर संजय मिश्रा की निगरानी रही है और अभी भी है।

सूत्रों केअनुसार, नया पद भारत सरकार के सचिव रैंक का होगा। इसके लिए ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। क्योंकि उनके पास भ्रष्टाचार से लेकर राजनीतिक लोगों की जांच का लंबा अनुभव है। ऐसे में सरकार उनको ही पहला सीआईओ नियुक्त कर सकती है।

मिश्रा को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर तक ईडी प्रमुख के रूप में बने रहने की अनुमति दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनके रिटायर होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दिए गए एक-एक साल के दो एक्सटेंशन को अवैध करार दिया था। हालाँकि, अदालत ने उन्हें “बड़े राष्ट्रीय हित” में 15 सितंबर तक पद पर बने रहने की अनुमति दी।

Exit mobile version