ISCPress

कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली हार , आप उम्मीदवार अजीत पाल कोहली ने दी मात

कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिली हार , आप उम्मीदवार अजीत पाल कोहली ने दी मात

पंजाब विधानसभा चुनाव की हॉट सीट रही पटियाला से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हार का मुंह देखना पड़ा है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली ने मात देते हुए जीत का परचम लहरा दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह को सिर्फ 22,886 वोट मिले जबकि आप के उम्मीदवार कोहली को 36645 वोट प्राप्त हुए।

कैप्टन अमरिंदर सिंह को पराजित करने वाले अजीत पाल सिंह कोहली 2011 में शिरोमणि अकाली दल की ओर से पार्षद चुने गए थे। 2011 में ही पार्षद बनने के बाद अजीत मेयर बने थे। अजीत का परिवार टकसाली अकाली दल के रूप में जाना जाता है। उनके पिता सुरजीत सिंह कोहली अकाली सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं।

पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझान आने के बाद ही आम आदमी पार्टी बंपर जीत की ओर बढ़ रही है। पटियाला विधानसभा सीट से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के अजीत पाल सिंह कोहली चुनाव जीत गए। अमरिंदर सिंह शुरुआत से ही पीछे चल रहे थे।

पटियाला सीट से आठ राउंड की वोटिंग के बाद अजीत पाल सिंह कोहली 30052 वोटों के साथ पहले नंबर पर थे, अमरिंदर सिंह 17527 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर और विष्णु शर्मा 6002 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे। देश-दुन‍िया की नजरें पट‍ियाला व‍िधानसभा सीट पर नज़र थी।

2021 तक पंजाब की कांग्रेस सरकार में मुख्‍यमंत्री रहे कैप्‍टन अमर‍िंदर स‍िंंह ने बदले स‍ियासी समीकरणों के बाद यह चुनाव पट‍ियाला सीट से बीजेपी गठबंधन के उम्‍मीदवार के तौर पर लड़ा। कांग्रेस समेत अन्‍य व‍िपक्षी दलों ने इस चुनाव में उनकी भरपूर घेराबंदी की।

कांग्रेस ने जहां क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखने वाले व‍िष्‍णु शर्मा को पट‍ियाला से चुनाव लड़ाया है, तो वहीं श‍िरोमण‍ि अकाली दल ने हरपाल स‍िंंह जुनेजा और आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुरजीत स‍िंह कोहली को चुनाव लड़ाया है। तीनों ही उम्‍मीदवारों की क्षेत्र में मजबूत पकड़ है । अमरिंदर सिंह खुद की पार्टी बनाकर पहली बार मैदान में उतरे थे।

Exit mobile version