Site icon ISCPress

एटीएम पर चला बुलडोज़र, 27 लाख की चोरी

एटीएम पर चला बुलडोज़र, 27 लाख की चोरी

इस वक्त बुलडोजर बहुत ही ज़्यादा चर्चा में चल रहा है। बुलडोजर के कारण प्रदेश में सरकार बन जा रही है। देखा जाए तो बुलडोजर के सहारे कंस्ट्रक्शन का काम किया जाता हैं। लेकिन महारष्ट्र से एक अजीब मामला सामन्य आया है। दरअसल जेसीबी की मदद से चोर ने अजीब हरकत की है।

इस वक्त बुलडोजर बहुत ही ज़्यादा चर्चा में है। बुलडोजर के कारण प्रदेश में सरकार बन जा रही है। देखा जाए तो बुलडोजर के सहारे हम कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। लेकिन महारष्ट्र से एक अजीबो ग़रीब मामला सामने आया है । दरअसल, जेसीबी की मदद से चोर ने अजीब हरकत की है। चोर ने एटीएम ही खाली कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार एटीएम मशीन के अंदर 27,00,000 रुपए थे।

चोरी की यह वीडियो लोगों के बीच वायरल होगी है जो लोगो को बहुत ही ज्यादा हैरान कर रही है । यूं तो सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं मगर ये वीडियो जरा हटके है। इस चोर ने बुलडोजर की मदद से 27 लाख रुपये की चोरी कर ली है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर भी जम क्र शेयर किया गया है।

पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन और बुलडोज़र दोनों को तलाश कर लिया है। लैकिन चोरों कि तलाश अभी जारी है आवर उम्मीद है हम चोरो को जल ही पकड़ लेगें
बता दें कि ये चोरी का मामला महराष्ट्र का है जहँ चोरो ने जे सी बी की मदद से एटीएम उखाड़ कर ले गए और 27 लाख की चोरी को अंजाम दिया।

Exit mobile version