ISCPress

प्रचंड गर्मी के कारण जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद

प्रचंड गर्मी के कारण जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद

जैसलमेर: देश की पश्चिमी छोर पर राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। ऐसे में शहर से लेकर सरहद तक इस भीषण गर्मी का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। इन दिनों तेज गर्मी हर किसी को आग से लिपटे होने का अहसास करवा रही है तो वहीं दोपहर में अंगारों की बारिश जैसा अहसास होने लग रहा है। इस भीषण गर्मी में भी जवानों के हौसलें नहीं डिगे हैं।

इस भीषण और जानलेवा गर्मी में भारत-पाकिस्तान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है। बताया गया है कि जवान की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है। वर्तमान में देशभर में प्रचंड गर्मी का रूप देखने को मिल रहा है। इसका असर रेगिस्तानी बॉर्डर पर भी है, जहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है। इस भीषण गर्मी की वजह से बीएसएफ जवान भी परेशान हैं।

अजय कुमार रविवार (26 मई) को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में आज यानी सोमवार (27 मई) सुबह जवान ने दम तोड़ दिया। रामगढ अस्पताल परिसर में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान 173वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीएसएफ जवान छह-छह घंटे की शिफ्ट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात हैं। इस दौरान उन्होंने कई वीडियो में भी दिखाया है कि रेगिस्तान में इस वक्त कितनी गर्मी पड़ रही है। राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में कैलाश पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के एक जवान ने रेत में एक अंडे को दबा दिया। कुछ मिनटों बाद जब जवान ने अंडे को बाहर निकाला तो वह पूरी तरह से उबले हुए अंडे की तरह दिख रहा था।

Exit mobile version